पूर्व नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह ने माता टेकरी पर दर्शन करने के बाद पुनः संभाली देवास की कमान

915 Views

खबर हलचल न्यूज़ देवास लक्ष्मण जाधव
 देवास विशाल सिंह के विशाल हौसले ओर विशाल कार्ययोजनाओं के तहत पूर्व में किए कार्यो को देवास की जनता बखूबी जानती है और उनके कार्य करने की शैली एक प्रशासनिक डिसीजन , उज्जैन सिंहस्थ से लेकर तमाम अनुभव देवास की जनता के बीच नगरनिगम देवास को भारत के स्वच्छता मिशन में 10वैं स्थान पर लाकर अवार्ड ले चुके है वही उन्हें देवास के छूट भय्या नेताओं का कोप का भी अनुभव है और आज फिर देश मे वेश्वनिक महामारी से निजात पाने और नगर में तमाम व्यवस्थाओ को बखूबी निभाने के लिए उन्हें इंदौर जैसे महामारी में कार्य कर ने का एक ओर अनुभव देवास शहर को मिलेगा या नही आने वाला समय तय करेगा । परंतु देवास की जनता में विशालसिंह की छबि के लोग कशीदे पढ़ते नही भूले , अब जबकि पुनः नगरनिगम देवास का चार्ज मिला है और काफी कुछ देवास की जनता को आशाए है। आज लॉक डॉउन ओर इंदौर जैसे रेडझोन से देवास में आने से चार्ज को लेकर पूर्व तमाम अटकलों के बीच माँ तुलजाभवानी के दरबार मे अपनी उपस्तिथि एव पूजा कर आशीर्वाद लेकर अपना नगरनिगम आयुक्त के पद का चार्ज लिया।

Translate »