12 मरीजों का स्वास्थ्य ठीक हो जाने और उनकी रिपोर्ट नेगिटीव आने के बाद उन्हें अस्पताल से दी छुट्टी

372 Views

देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव
आज आयसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन वार्ड के 27 मरीजों को दी जा सकती छुट्टी

देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . आर . के . सक्सेना ने बताया कि अमलतास अस्पताल में भर्ती कोरोना पीडित पाजिटिव मरीजों में से 8 मरीजों की हालत में सुधार को देखते हुए कल उनकी जांच हेतु सेम्पल लिये जायेंगे और रिपोर्ट नेगिटिव आने पर उन 8 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी जायेगी । कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय एवं सी. ई. ओ . जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले के नेतृत्व में तथा स्वास्थ विभाग के डॉ . अतुल बिड़वई तथा अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन और अमलतास अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ . अश्विन सोनगरा की टीम के अथक प्रयासों से अमलतास अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड के 12 मरीजों का स्वास्थ्य ठीक हो जाने और उनकी रिपोर्ट नेगिटीव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । कल शनिवार को भी लगभग 27 अन्य आयसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन वार्ड के मरीजों को भी छुट्टी दी जा सकती हैं । अमलतास के संस्थापक सुरेश भदौरिया ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से अमलतास अस्पताल के डॉक्टर , नर्सिंग स्टाफ और सभी कर्मचारी आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की बड़ी से बड़ी चुनौती को स्वीकार कर देवास जिले को कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाने के लिए तैयार हैं । चेयरमैन मंयकराज सिंह भदौरिया ने सभी नागरिकों से जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग कर अपने घर में रहने की अपील की ।

Translate »