शहर में लगातार बढ़ रही मास्क-सेनेटाइजर की बिक्री, दवाओं की दुकानों पर बड़ी रही भीड़

328 Views

(खबर हलचल न्यूज)

इन्दौर। कोरोना संक्रमण से जहाँ शहर के हालात लगातार भयावह होते ही जा रहें, ऐसी स्थिति में लोगों में सेनेटाइजर और मास्क को लेकर जागरूकता भी बढ़ रही है और आम इंसान इनका उपयोग भी कर रहा है।
खबर हलचल न्यूज के प्रतिनिधि द्वारा शहर की विभिन्न दवा दुकानों पर खड़े लोगों के बीच किए सर्वे में पाया कि वे सेनेटाइज, मास्क और सामान्य समस्याओं जैसे पेट दर्द, सिर दर्द की दवाओं की खरीदी कर रहें है।
मेडिकल संचालक भी मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने के लिए ज्यादा प्रतिबद्ध नज़र आ रहें है।
इसी के साथ विगत दिनों दवा व्यवसायी की कोरोना के कारण हुई मृत्यु ने भी दवा व्यापारियों को ज्यादा सतर्क कर दिया है।
वें हाथों में बिना ग्लब्स पहने नोट आदि नहीं छू रहें और सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर रहे हैं।
फैलते संक्रमण के कारण अब लोगों में भी जागरूकता आ रही है और मेडिकल पर भी अत्यंत आवश्यकता होने पर ही लोग जा रहें हैं।

Translate »