विधायक शाह ने किया जनस्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन


हरदा
टिमरनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर संजय शाह द्वारा सिराली मंडल के ग्राम पिपलिया भगवानपुरा सोमगांव कला एवं कडोला राघो आदि ग्रामों में जन स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया गया जो कि 20 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे हैं सभी गांव के ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि विधायक जी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए एक अच्छी पहल की है जो सराहनीय है। विधायक शाह ने कहा कि निर्माण होने वालों भवनों में भ्रष्टाचार नहीं हो सभी ग्रामीण इस और ध्यान दें और गुणवत्तापूर्ण भवन बनवाएं ।