विधायक शाह ने किया जनस्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन

804 Views


हरदा
टिमरनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर संजय शाह द्वारा सिराली मंडल के ग्राम पिपलिया भगवानपुरा सोमगांव कला एवं कडोला राघो आदि ग्रामों में जन स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया गया जो कि 20 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे हैं सभी गांव के ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि विधायक जी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए एक अच्छी पहल की है जो सराहनीय है। विधायक शाह ने कहा कि निर्माण होने वालों भवनों में भ्रष्टाचार नहीं हो सभी ग्रामीण इस और ध्यान दें और गुणवत्तापूर्ण भवन बनवाएं ।

Translate »