इंदौर । हिन्दी की ताकत का अंदाज़ा इस बात से मजबूत हो जाता है कि हिन्दी के लेखकों को पढ़ने के लिए जनमानस लालायित है। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव कमलेश कमल की पहला उपन्यास ‘ऑपरेशन बस्तर’ अमेज़न रैंकिंग में प्रीबुकिंग में ही तीसरे पायदान पर आ गया है।
यश पब्लिकेशन से आने वाले इस उपन्यास का विमोचन 7 जनवरी को विश्व पुस्तक मेले में होना है।’ऑपरेशन बस्तर’ की उपलब्धि पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, कार्यकारणी सदस्य गणतंत्र ओजस्वी, मुकेश मोलवा, अंजलि वैद सहित प्रदेश अध्यक्ष रिंकल शर्मा, मधु खंडेलवाल, धीरज अग्रवाल, रश्मिलता मिश्रा, आदि ने शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं हिन्दी की इस उपलब्धि पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
