भारतीय पोस्ट ऑफिस की मासिक आय खाता योजना

377 Views

भारतीय पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) द्वारा छोटी-छोटी बचत के लिए कई स्कीम्स चलाई जाती हैं। इसी तरह की एक योजना है मासिक आय खाता योजना यानी MIS। इस योजना के तहत आप छोटी राशि से अकाउंट खुलवा सकते हैं। भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2019 से इस योजना पर 7.3 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।

आइए जानते हैं योजना के फायदे और कैसे खुलवाएं खाता :– व्यक्तिगत खाते में अधिकतम निवेश सीमा 4.5 लाख रुपए और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपए है। ​- खाता नकद/चेक द्वारा खुलवाया जा सकता है। चेक के मामले में सरकारी खातों में जमा की तारीख ही खाते के खुलने की तारीख मानी जाएगी।- खाता खोलते समय या खाता खोलने के बाद नॉमिनी किया जा सकता है।- एमआईएस खाता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।- सभी खातों की शेष धनराशि जोड़कर अधिकतम निवेश सीमा के अंदर किसी भी डाकघर में कितने भी खाते खुलवाए जा सकते हैं।- किसी नाबालिग व्‍यक्ति के नाम से भी खाता खोला जा सकता है और 10 साल और उससे अधिक आयु के नाबालिग व्‍यक्ति खाता खोल भी सकते हैं और संचालित भी किया जा सकता है।- जॉइंट अकाउंट 2 या 3 वयस्कों द्वारा खोला जा सकता है​।

Translate »