संवाददाता अमृतलाल मारू
मोबाइल नंबर 96301 86106
दसई विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय धार व सरदारपुर द्वारा ग्राम पंचायत दसई मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें
श्री राजाराम जी बडौदीया जी अपर सत्र न्यायाधीश धार व
श्री एम ए खान द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरदारपुर कानून संबंधी जानकारियां देंगे।
दसई चौकी प्रभारी आकाशसिह आदि की विशेष उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न होगा।कन्या शाला स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 20 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे होगी आयोजन में आम जनता से अपील की गई है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कानून एवं अपने अधिकारों की विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।