विमान में तकनीकी खराबी के चलते चिदंबरम दिल्ली लौटे

401 Views

चेन्नई। इंडिगो एयरलाइंस के चेन्नई से कोयम्बटूर जाने वाले एक विमान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम मंगलवार को कोयंबटूर की यात्रा स्थगित करके दिल्ली लौट आए।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर विमान ने कोयंबटूर के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ान स्थगित करनी पड़ी।

गड़बड़ी का पता चलने पर पूर्व वित्त मंत्री ने कोयंबटूर की यात्रा रद्द कर दी और सुबह 10 बजे एयर इंडिया के विमान से दिल्ली रवाना हो गए। इंडिगो एयरलाइंस के विमान की तकनीकी खराबी हालांकि दूर कर ली गई और सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर वह कोयंबटूर रवाना हो गया।इस बीच, मुंबई और ओमान के मस्कट से आने वाले एयर इंडिया के दो विमानों का रास्ता बदलकर अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर कर दिया गया। खराब मौसम के कारण विमान हैदराबाद हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकते थे। हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि मौसम सुधरने पर विमान हैदराबाद हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।

Translate »