निर्मला सीतारमण के ‘प्याज-लहसुन न खाने’ के बयान के बाद फिर से ट्रेंडिंग में है

791 Views

प्याज की आसमान छूती कीमतों से देशवासियों का हाल-बेहाल है। कल संसद में प्याज की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों के सवालों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां प्याज, अनियन से मतलब नहीं रखते’। सोशल मीडिया पर लोग वित्त मंत्री के इस बयान का जमकर विरोध कर रहे हैं और ट्विटर पर फिर से #SayItLikeNirmalaTai ट्रेंड करने लगा। इससे पहले जब सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में छाई मंदी के लिए एप बेस्ड कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला और उबर को जिम्मेदार बताने के बाद ये हैशटैग ट्रेंड करने लगा था।

Translate »