बढ़ती लूट, डकैती व चाकूबाजी से सीएम व गृह मंत्री चिंतित…

इंदौर । कंचन विहार कॉलोनी में डकैती के साथ चोरी की हो रही लगातार घटनाओं से प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री चिंतित व नाराज दिखे। इस बात को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन ने अपने निवास स्थान पर एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र के साथ एसपी पूर्व मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को भी तलब किया । उन्होंने शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर करते हुए यह बताया कि मुख्यमंत्री भी इंदौर शहर में बढ़ रही लूट हत्याओं की वारदात को लेकर के काफी चिंतित हैं।
एसएसपी व एसपी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम लोग जल्द ही नतीजों तक पहुंच जाएंगे पूरी टीम मामले की जांच कर रही है । आरोपी जल्दी पकड़े जाएंगे।
शहर में बढ़ती चाकूबाजी व लूट की वारदातों से पहले भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं। जिस प्रकार से पिछले 2 पखवाड़े में लूट डकैती को चाकूबाजी की वारदातें हुई उसने सभी को चिंता में डाल दिया है अब देखना यह है इंदौर पुलिस कितनी शीघ्र इन प्रकार की घटनाओं में विराम लगाती है ।