चुनाव की घोषणा के बाद झारखंड में 6 करोड़ रुपए की नकदी जब्त

366 Views

रांची। झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से अब तक कुल 6 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और अन्य अवैध सामग्रियों की बरामदगी की गई है।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से आज तक 6.13 करोड़ रुपए की संदिग्ध नकदी, अवैध शराब और गांजा समेत कई अन्य सामग्रियां जब्त की जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि बरामदगी में 2.72 करोड़ रुपए नकदी की जब्ती हुई है। साथ ही 1.92 करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब और महुआ जब्त किया गया है। इसके अलावा करीब 61 लाख रुपए का अफीम, डोडा और अन्य नशीले पदार्थ, 85 लाख रुपए मूल्य के उपहार तथा अन्य संदिग्ध सामान और 1.35 लाख रुपए की बहुमूल्य सामग्री जब्त की गई है।

Translate »