BJP को समर्थन पर NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान

383 Views

मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में बड़ा उलटफेर हुआ। शनिवार सुबह 8 बजे देवेन्द्र फडणवीस को राज्यपाल भगतसिंह को‍शियारी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। इसके साथ ही अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ले ली।

इस घटनाक्रम के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्‍वीट किया कि ‘यह अजित पवार का व्यक्तिगत निर्णय है। उनकी जानकारी के बगैर यह फैसला लिया गया है। एनसीपी बीजेपी के साथ नहीं है। इस बीच कांग्रेस ने शरद पवार पर विश्वासघात का आरोप लगाया है।’

Ajit Pawar’s decision to support the BJP to form the Maharashtra Government is his personal decision and not that of the Nationalist Congress Party (NCP).
We place on record that we do not support or endorse this decision of his.— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) November 23, 2019

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाली खबर है। पीएम और बीजेपी ने यह साजिश रची है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्‍वीट कर कहा कि ‘पवारजी, तुस्सी ग्रेट हो।’

महाराष्ट्र में विधासभा चुनाव के बाद पिछले कई दिनों से सरकार गठन को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच शुक्रवार की रात शिवसेना के नेतृत्व में कांग्रेस एवं राकांपा की गठबंधन सरकार बनने की अटकलें तेज हो गई थीं, लेकिन शनिवार सुबह स्थिति ने नाटकीय मोड़ ले लिया।

Translate »