क्या ननचाकू से टेबल टेनिस खेलता यह शख्स ब्रूस ली है…जानिए सच…

407 Views

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स ननचाकू से टेबल टेनिस खेलता दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स दुनिया का सबसे मशहूर मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली है और यह वीडियो 1970 में शूट किया गया था। बता दें कि ननचाकू मार्शल आर्ट में इस्तेमाल होने वाला एक तरह का हथियार है।क्या है वायरल-
कई फेसबुक यूजर्स ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘1970 की दुर्लभ क्लिप, ब्रूस ली अपने ननचाकू से टेबल टेनिस खेलते हुए’

क्या है सच-
कई यूजर्स ने इन पोस्टों पर कमेंट कर लिखा है कि यह वीडियो फेक है और इसे नोकिया ने बनाया गया था।

जब हमने कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें कई आर्टिकल्स मिले, जिसमें इसे नोकिया का एडवर्टीजमेंट बताया गया था और कथित वीडियो का फुल वर्जन यूट्यूब पर भी मिल गया, जो साल 2008 में पब्लिश किया गया था।

Adweek.com के एक आर्टिकल के मुताबिक, यह एड क्लिप एजेंसी जेडब्ल्यूटी बीजिंग ने 2008 में तैयार किया था। बता दें कि ब्रूस ली की मौत 1973 में हुई थी। कंपनी ने नोकिया N96 लिमिटेड एडिशन ब्रूस ली सेल फोन के लॉन्च के लिए बनाया था। 1.12 मिनट का यह ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो पिछले कई सालों से फेसबुक पर वायरल है।ऑस्ट्रेलिया के ऑनलाइन मैगजीन Agency Asia को 2009 में दिए इंटरव्यू में एड एजेंसी के प्रतिनिधी ने कहा कि ये एड ब्रूस ली को एक ट्रिब्यूट है।

Translate »