बड़ी खबर, अब रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे हेल्थ ATM

380 Views

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अब रेलवे स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम कियोस्क लगाने की तैयारी कर रहा है। इसे रेल यात्री स्टेशन पर ही अपना हेल्थ चेकअप करा सकेंगे। इतना ही नहीं, उन्हें रिपोर्ट भी तुरंत मिल जाएगी। भारतीय रेल अपने यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विभिन्न स्टेशनों पर ‘हेल्थ एटीएम कियोस्क’ लगा रहा है। इसमें यात्री बेहद कम समय में और मामूली कीमत पर अपने स्वास्थ्य से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मापदंडों की जांच करवा कर तुरंत रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे।

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस जानकारी के साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें इस योजना के बारे में विस्तार से बताया गया है।बताया जा रहा है कि इस कियोस्क पर बीपी, शुगर, पल्स आदि की जांच की जा सकेगी। इससे उन रेल यात्रियों को बड़ा फायदा होगा, जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
सोशल मीडिया पर रेलवे की इस योजना पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोगों इसे रेल विभाग का सराहनीय प्रयास बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि रेलवे ट्रेन को समय से चलवा ले वही बहुत है। स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना है ना।

Translate »