विकासनगर मुख्य मार्ग निर्माण की मांग को लेकर वार्डवासियो ने दिया ज्ञापन, आज किया जाएगा चक्काजाम

346 Views

खबर हलचल न्यूज़ देवास लक्ष्मण जाधव

देवास। विकासनगर के रहवासियो द्वारा मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर 20 वर्षो से मांग की जा रही है। किंतु निगम द्वारा आत तक मार्ग का निर्माण नही किया गया। मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को वार्डवासियो ने पार्षद श्रीमती सुशीला तोमर के साथ मिलकर नगर निगम में आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। 

    उक्त जानकारी देते हुए पार्षद प्रतिनिधि अजय तोमर ने बताया कि विकास नगर वार्ड क्रमांक 20 के मुख्य मार्ग राम मंदिर के सामने ठेकेदारों द्वारा पिछले डेढ़ वर्षो से खोदकर निर्माण के लिए पटक दिया गया है। 3 से 4 बार उसके टेंडर भी पास हो गए हैं, फिर भी आज दिनांक तक रोड़ निर्माण कार्य को प्रारंभ नहीं हुआ है। जिसके कारण क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है तथा आमजन नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है। मार्ग को लेकर वार्डवासियो द्वारा कई बार निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर आंदोलन भी किया जा चुका है। आयुक्त संजना जैन द्वारा परिषद की बैठक में दिनांक 1 नवंबर 2019 से कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया था, किंतु आज दिनांक तक ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। वार्डवासियो ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि 3 नवंबर को दोपहर 1 बजे के पूर्व सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया तो वे पार्षद के साथ मिलकर विकास नगर एबी रोड़ पर चक्काजाम करेंगे। श्री तोमर ने बताया कि यदि फिर भी रोड़ निर्माण प्रारंभ नही हुआ तो 4 नवंबर से मेरे द्वारा नगर परिसर के सामने प्रातरू 10 बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ की जाएगी। जो कि विकास नगर स्थित राम मंदिर प्रांगण में अनिश्चितकालीन चलेगी। मेरे साथ उपरोक्त आंदोलन में पार्षद श्रीमती सुशीला तोमर सहित वार्डवासी हिस्सा लेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वार्डवासियो ने आयुक्त से अपील की है कि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, जिससे हमें चरणबद्ध आंदोलन न करना पड़े। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से राजीव खण्डेलवाल, मनीष सेन, सत्यनारायण वर्मा, रूपेश वर्मा, संजय दायमा, प्रतिक सोलंकी, शशिकांत कराड़पेठे, दीपक जायसवाल, डॉ. गोविंद यादव, नीतेश प्रजापति, अंकित मल्होत्रा, दीपक खाटवा, काकोरिया जी, विनोद गायकवाड़, दीपक सूर्यवंशी, तुषार थोरात, धीरज सेंधव, देवराम ठाकुर, माया दुबे, योगेश दुबे, अनिल राठौड़, ओमठ मेडम, प्रेम बाई, गुप्ता जी, गोपाल खत्री, योगेश शर्मा, गोपाल मीणा, रवि बैरागी, अवजीतसिंह, विजय तोमर, देवेन्द्र भावसार सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Translate »