अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन नवम्बर में, क्षितिज संस्था करेगी आयोजन

449 Views

इंदौर । नगर की साहित्यिक संस्था क्षितिज के अध्यक्ष सतीश राठी के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि , गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था के द्वारा अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन दिनांक 24 नवंबर 2019 रविवार को किया जा रहा है। श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन में क्षितिज लघुकथा शिखर सम्मान 2019 बरेली के लघुकथाकार श्री सुकेश साहनी को दिया जाएगा। क्षितिज लघुकथा समालोचना सम्मान 2019 नाथद्वारा के लघुकथाकार और समालोचक श्री माधव नागदा को दिया जाएगा। क्षितिज लघुकथा नवलेखन सम्मान 2019 अंबाला के उदीयमान लघुकथाकार कुणाल शर्मा को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोटकपूरा, पंजाब से पधार रहे वरिष्ठ लघुकथाकार श्री श्यामसुंदर अग्रवाल को उनके जीवन पर्यंत लघुकथा विधा में योगदान एवं पंजाबी भाषा के लघुकथा साहित्य वह हिंदी भाषा के लघुकथा साहित्य में सेतु निर्माण के लिए क्षितिज लघुकथा सेतु शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इंदौर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय इस पूरे आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । इस समारोह में सर्वश्री रामकुमार घोटड,भगीरथ, हीरालाल नागर ,बलराम अग्रवाल जैसे प्रमुख लघुकथाकारों के साथ देशभर से 150 के लगभग लघुकथाकार अपनी भागीदारी देंगे।
समारोह में भागीदारी के लिए पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है और इस संदर्भ में डॉ वसुधा गाडगिल से उनके दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है।

Translate »