कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने माताजी की टेकरी पर नवरात्रि पर्व से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ली बैठक

507 Views

देवास। आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान माताजी की टेकरी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं व सुरक्षा प्रबंधनों को लेकर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी की विशेष उपस्थिति में टेकरी मंदिर कार्यालय में जिला अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय अधिकारी सौंपे गए कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। परिक्रमा मार्ग की मरम्मत, बैरिकेटिंग, झाड़ियों की साफ-सफाई, लाइट की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था आदि कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए झिग-झेग बनाने व ऊंची बैरिकेटिंग करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी जगदीश डावर, एसडीएम अरविंद चौहान एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

Translate »