_हिंदी पखवाड़ा 9 दिन_

इंदौर । हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत इंदौर नगर के श्रीनगर कांकड़ क्षेत्र में आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने संस्थान को समर्थन प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में मातृभाषा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मृदुल जोशी, फ़िरोज़ पटेल, आमीन पटेल, कैप्टन जुबेर अहमद, शब्बीर खान आदि उपस्थित रहें। सभी ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के जनआंदोलन का समर्थन किया व अपने हस्ताक्षर हिंदी में करने की शपथ ली।
#मातृभाषा #हिंदीपखवाड़ा2019 #संस्मय #हिन्दीग्राम