स्थानांतरित अवधी बित जाने के बाद भी डटे है कर्मचारी

495 Views

स्थानांतरित अवधी बित जाने के बाद भी डटे है कर्मचारी

मनावर

शासन की नीति अनुसार जिन कर्मचारीयो के स्थानांतरण हो चुके हैं उन्हें समयावधि में भार मुक्त कर उस स्थान पे नवीन स्थांतरित कर्मचारियों की जोइनिग की दरकरार होती है लेकिन शासन के नियमों की खुली धज्जियां उड़ाते श्री मान मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय मनावर श्री के पी राजोरिया जी ने मध्य प्रदेश शासन की स्थानांतरण नीति के अनुसार जनपद पंचायत मनावर जिला धार में जिन कर्मचारियों के स्थानांतरण हुए है उनकी समयावधी व्यतीत हो जाने के बावजूद भी राजोरिया जी द्वारा उन कर्मचारियों को भार मुक्त ना करते हुए शासन के आदेशों की अवहेलना की जा रही है जो विचारणीय जबकी कुछ एक को भार मुक्त कर आदेश की इति श्री कर ली गयी तो कइयो को रोक के उनके लिये नए प्रयासों के द्वार खोल दिये गये है ताकी वे अपनी ओर से भी जोर आजमाइश कर स्थांतरण रुकवाने में सफलता प्राप्त कर सके यदी ऐसा नही तो फिर ओर कोई क्या कारण है जो इन्हें रोके रखा निश्चित ही यह सोचने समझने को मजबूर करता है की आखिर क्यों नही किया गया भार मुक्त लेकिन इस प्रकार शासन के आदेशों की अवहेलना निश्चित ही समय एवं एवं सासन के आदेशो की गिरती गरिमा की जनक ही मानी जायेगी।
जब इस संबंध में स्वयं श्री मान मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजोरिया जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा अभी अवधी नही निकली हम् आदेश की कॉपी देखेगे इस माह की वेतन स्थांतरित वर्तमान कर्मचारियों को स्थानीय जनपद से नही दी जायेगी का हवाला दिया गया तो विलंब का कोई खास कारण भी नही बताया गया।

Translate »