तेंदूपत्ता श्रमिको को हुआ भुगतान।

379 Views

देवास/कांटाफोड़ जिला वन अधिकारी पीएन मीश्रा के निर्देशन मे 13 मार्च से देवास जिले कि सभी 29 तेंदूपत्ता संग्रहण समितियों मे तेंदूपत्ता कि साखा कटाई का कार्य जोरो पर कराया गया तेंदूपत्ता साख कटिंग मे लगे श्रमिकों को इसबार नगद भूकतान भी होली के त्यौहार के एक दिवस पूर्व हि बुधवार को श्रमिकों कि मजदूरी का भुगतान पालक अधिकारी व समिति प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के घर पहुच कर किया गया है जिसमे सुन्द्रेल तघुवनोपज समिति ने सबसे पहले मजदूरी का भुगतान किया गया इस बार श्रमिकों को नगद मजदूरी मीलने से उन्हें बैंको के चक्कर नही लगाना पढे ओर वो भी होली के त्यौहार से पहले इस कारण भी इन श्रमिकों मे खासा उत्साह देखने को मिला रहा है यही कारण है कि लंबे समय तक होने वाला यह कार्य पांच सात दिनो मे ही खत्म हो गया पहले इन श्रमिकों को अपनी मजदूरी के लिये बैंको कि लंबी लाईनो मे चक्कर में पढना पड रहा था जिस कारण श्रमिक काम करने नही आते थे लेकिन नगद मजदूरी मीलने से इन मे काफी हर्ष हैं सुन्द्रेल समिति पालक अधिकारी मनोज कुमार भद्रसेन व प्रबंधन छगन पर्ते ने बताया कि साखा क डीएफओ पीएन मीश्रा के आदेशानुसार व वन परिक्षेत्र अधिकारी जिनवानी मो.सलीम मंसूरी के मार्ग दर्शन मे होली के पर्व के पहले साख कटिंग मे लगे सभी श्रमिकों को भूकतान भी बुधवार को कर दिया गया है

Translate »