जिला होमगार्ड शाखा से चंदन के पेड़ काटे…डिस्ट्रिक कमांडेंट साहब को खबर नही…?

454 Views

प्रिन्स बैरागी

देवास– विगत दिवस एक शासकीय परिसर से चंदन के पेड़ काटकर गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। और पेड़ भी ऐसी जगह से काटे गए जो खुद आम जनता के खैर ख़्वाह है । जी हां हम बात कर रहे हैं, जिला होमगार्ड शाखा परिसर क्षेत्र की जहां पर “डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट” के ऑफिस के ठीक बगल में कुछ ही दूरी पर चंदन के पेड़ सहित कुछ अन्य पेड़ भी कट गए है।इसका पता खुद होगार्ड कमांडेंट साहब को भी तब लगा जब उन्हें मीडिया द्वारा अवगत कराया गया। गौरतलब रहे कि होमगार्ड एक ऐसी शाखा है जिसको की आपदा काल के समय सबसे पहले याद किया जाता है । या यूं कहा जाए की इनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। लेकिन बावजूद इसके इनके परिसर से चंदन जैसे पेड़ कट गए और इन्हे खबर ही नहीं मामला शंका को जन्म देता है । इस बारे में जब डिस्टिक होमगार्ड कमांडेंट शिवराज सिंह से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मुझे पता नहीं कहां से और कौन से पेड़ कट गए हैं । जब उनको स्थान का निरीक्षण कराया गया तब उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से पूछताछ की और जवाब में बोला कि यह सारे पेड़ विद्युत मंडल द्वारा काटे गए हैं । वह भी मेरे बगैर परमिशन के । इस बारे में जब विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारी अधीक्षण यंत्री आरके नेगी से बात की गई तो उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि यह हमारे विभाग द्वारा नहीं किया गया है। अब गौरतलब बात यह है कि किसी भी शासकीय परिसर में कोई भी बगैर परमिशन के कुछ भी अपनी मर्जी से करके या किसी घटना को अंजाम देकर आ सकता है। यह लापरवाही इन सारी बातों को उजागर करती है । और कहीं ना कहीं डिस्टिक होमगार्ड कमांडेंट शिवराज सिंह जी सवालों के घेरे में नजर आ रहे है। अब सवाल यह है कि आखिर चंदन के पेड़ काटे किसने…?

Translate »