*संभागायुक्त ने ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का अवलोकन किया*
*देवास* संभागायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन श्री अजीत कुमार शनिवार को देवास पहुंचे। यहां उन्होंने बीएनपी परिसर में ईवीएम मशीनों की चल रही प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का अवलोकन किया। उन्होंने एलएफसी की कार्यवाही के दौरान कंट्रोल व बैलेट यूनिट की क्लीनिंग की कार्यवाही के साथ ही पुराने चुनावों के डाटा को क्लीयर करने की प्रक्रिया को भी देखा। मशीन के डाटा को क्लीयर करने के बाद एक-एक वोट डालकर मॉकपोल के माध्यम से ईवीएम मशीनों को एफएलसी देखा व संतोष व्यक्त किया।