बिना कारण बंद कर दिया पाठ्यक्रम का संचालन बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

449 Views

बिना कारण बंद कर दिया पाठ्यक्रम का संचालन

बीएसडब्ल्यू छात्र-छात्राओं ने सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

हरदा
बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं एवं परामर्शदाताओं ने अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच नायब तहसीलदार मनीष पांडे को मुख्यमंंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि विगत एक माह से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम का संचालन बिना उचित कारण बताए स्थगित कर दिया गया है। राशि के अभाव में प्रस्फुटन समितियों के नशामुक्ति, जल संरक्षण, पौधारोपण जैसे कार्यों का संचालन प्रभावित हो रहा है। परामर्शदाताओं को इस वर्ष अभी तक मानदेय नहीं मिला है। पाठ्यक्रम को बीच में ही बंद करने से छात्र छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। उन्होंने मांग की है कि बीएसडब्ल्यू की कक्षाओं का नियमित संचालन शुरू किया जाए। परामर्शदाताओं को रूके वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाए। छात्र छात्राओं ने मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Translate »