भाकिसं ने किसानों की समस्याओं,मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

462 Views

भाकिसं ने किसानों की समस्याओं,मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
हरदा
भारतीय किसान संघ जिला हरदा के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर एस विश्वनाथन से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिसमें बिंदु क्रमांक 1 सरकार द्वारा की जा रही कर्ज माफी के तहत सभी किसानों का प्राइवेट बैंकों का भी कर्ज माफ किया जाए 2 सोडलपुर में 132 केवीए का पावर सबस्टेशन शीघ्र बनाया जाए 3 मोरड गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए 4 सोयाबीन एवं मक्का की ₹500 कुंटल प्रोत्साहन राशि शीघ्र किसानों को दी जाए 5 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पर प्रदेश सरकार द्वारा बोनस दिया जाए एवं गेहूं खरीदी कि ₹2100 प्रति कुंटल कीदर से की जाए 6 उड़द खरीदी का भुगतान शीघ्र किया जाए 7 गेहूं खरीदी 15 मार्च से प्रारंभ की जाए एवं खरीदी केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाए 9 चना खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए एवं वर्तमान में तवा डैम से पानी के डिस्चार्ज के अनुसार हरदा जिले को 3008 पर 2100 क्यूसेक पानी निरंतर दिया जाए वर्तमान में पिछले दो-तीन दिनों से हरदा जिले को मात्र 1578 क्यूसेक पानी ही उपलब्ध कराया जा रहा है हरदा जिले की आवश्यकता के अनुसार टेल क्षेत्र के किसानों की सिंचाई हेतु 25 फरवरी तक नहरों में पानी दिया जाए आदि मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया इसके बाद भारतीय किसान संघ की जिला बैठक कृषि उपज मंडी हरदा के कृषक विश्राम भवन में रखी गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई एवं बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता तो संगठन द्वारा आंदोलन की राह अपनाना पड़ सकता है बैठक में मुख्य रूप से पधारें प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं हरदा जिले के प्रभारी रामकृष्ण चौधरी ने हरदा तहसील के अध्यक्ष संतोष गौर को जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया एवं बालक दास छापरे नकवाड़ा को हरदा तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया गया बैठक के बाद भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर 2 वर्ष पूर्व हुई मूंग खरीदी के भुगतान की जानकारी ली एवं बाकी किसानों का भुगतान शीघ्र कराने की बात कही गई जिन किसानों को डबल भुगतान किया गया था उनसे शीघ्र वसूली कर बचे किसानों को उनका पैसा दिया जाए आज की जिला बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष आनंदराम किरार जिला मंत्री भगवान दासगौर रामकृष्ण मुकाती राजेंद्र बांके जगदीश पटेल चिरौंजी लाल बिश्नोई लोकेश गौर दीपचंद नबाद, विष्णु गौर ,रूप सिंह राजपूत ,पवन गौर, दीपक यादव संतोष गौर ,विनय यादव सहित संगठन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Translate »