चावल चूरी से भरा ट्राला धनतलाव घाट के मेन रोड पर पलट गया वह बड़ा हादसा होते-होते बचा।

655 Views

चावल चूरी से भरा ट्राला धनतलाव घाट के मेन रोड पर पलट गया वह बड़ा हादसा होते-होते बज गया इस कारण घंटों तक रोड पर जाम भी लगा रहा

सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा )इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 59 ए पर पढ़ने धनतलाव घाट पर एक ट्राला सोमवार सुबह 5 बजे के लगभग एमपी 04 एच ई 0288 नंबर का ट्राला पलट गया यह हरदा से इंदौर की ओर चावल चूरी भरकर जा रहा था इसी दौरान बीच में पड़ने वाले इस धनतलाव घाट पर पलट गया इधर घटना की जानकारी लगते ही 100 डायल बिजवाड़ के पायलट शंभू सिंह भाटी आरक्षण नजर खान बिजवाड चौकी के चौकी प्रभारी प्रताप सिंह गौर बाल कृष्ण छापे दिलीप भूसारा गुलाब पटेल घटनास्थल पर पहुंचे वह जाम खुलवाने में लगे रहे बिजवाड़ चौकी प्रभारी गौर ने बताया यह ट्राला हरदा की ओर इंदौर की ओर चावल चूड़ी भरकर जा रहा घाट चढ़ते वक्त ट्राले की सॉफ्ट टूट गई जिसके कारण घाट से ट्राला रिवर्स हो गया व घाट के मेनटेन पर पलटी खा
गया इस गाड़ी के कारण रोड पर घंटे तक जाम भी लगा रहा वह हमारे द्वारा मौके पर पहुंचकर हमारे स्टाफ द्वारा जाम खुलवा दिया गया गाड़ी में कोई जनहानि नहीं हुई

Translate »