जैन जगत की महान विभूति का होगा आज नगर आगमन 

443 Views
जैन जगत की महान विभूति का होगा आज नगर आगमन
राष्ट्र संत पद्मभूषण जैनाचार्य श्री रत्नसुंदर सुरीश्वरजी एवं अनुयोगाचार्य वीररत्न विजयजी का 45 साधु साध्वी सहित होगा नगर प्रवेश
1 से 8 फरवरी तक विभिन्न विषयों पर चलेंगे जीवन परिवर्तित कर देने वाले प्रेरक प्रवचन
देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर पर राष्ट्र संत, पद्मभूषण विभूषित, राज प्रतिबोधक, सरस्वती लब्ध प्रसाद, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से सम्मानित पूज्य जैनाचार्य श्री रत्नसुंदर सुरीश्वरजी एवं पूज्य अनुयोगाचार्य श्री वीररत्न विजयजी म.सा. तथा 45 साधु साध्वी भगवंतों का आज नगर में पदार्पण होगा। पूज्यश्री ने अपने जीवन में अभी तक 338 पुस्तकों का लेखन किया हैै। इस अवसर पर पूज्यश्री की नगर प्रवेश की भव्य शोभा यात्रा निकाली जावेगी। आपकी पे्ररक एवं जीवन परिवर्तित कर देने वाली 8 दिवसीय प्रवचन माला 1 से 8 फरवरी तक चलेगी। जैन समाज एवं अन्य सभी समाज के श्रद्धालुओं में पूज्यश्री के आगमन एवं प्रवचनमाला को लेकर भारी उत्साह का वातावरण बना हुआ है। पूज्यश्री जैन शासन की महान विभूति एवं दमकतेे दिवाकर है। आपकी वाणी के वात्सल्य एवं साहित्य के सृजन ने समूची वसुंधरा की व्यग्रता का समाधान किया है। आपकी प्रेरणा ने मानव हृदय में पवित्रता की प्रतिष्ठा की है।
जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि पूज्य श्री के प्रवचन प्रतिदिन प्रात: 9.15 से 10.30 बजे तक तुकोगंज रोड के पास जेलरोड पर चलेंगे। इस अवसर पर श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंंज रोड पर 1 फरवरी शुक्रवार को प्रात: 8 से 8.45 बजे तक सकल श्री संघ की नवकारशी कैलाश कुमार इंदरमल भोमियाजी परिवार द्वारा होगी। तत्पश्चात यहीं से नगर प्रवेश की भव्य आकर्षक शोभा यात्रा निकलेगी जो कि जवाहर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सुभाष चौक, जनता बैंक, श्री आदेश्वर मंदिर बड़ा बाजार होकर प्रवचन स्थल जेल रोड पर संपन्न होगी। यहां पर कामली अर्पण एवं गुरू पूजन का चढ़ावा बोला जावेगा एवं विशाल धर्मसभा होगी । तत्पश्चात स्वामिवात्सल्य का आयोजन प्रतापमल जावंतराज भंडारी भण्डारी फाईल्स द्वारा होगा। समाज के विलास चौधरी, अशोक जैन मामा, शैलेन्द्र चौधरी, दीपक जैन, भरत चौधरी, राकेश तरवेचा, अजय मूणत, अतुल जैन, वीरेन्द्र जैन, लक्ष्मीचंद बागरेचा, दिलीप चौधरी, किशोर महाजन, महेन्द्र बागरेचा, सुरेन्द्र तेजावत, अरूण वोहरा, डी.सी. जैन, इंदरमल पाणोत, संजय तलाटी, संजय कटारिया, महेन्द्र बाकलीवाल, आर.सी. जैन, डॉ. प्रमोद जैन, मनीषा बापना, मंजु जैन भोमियाजी, शांतिलाल सोनगरा, रिंकेश जैन, नितिन जैन, निलेश जैन, रितेश जैन, एच.एल. मेहता, एस.एम.जैन, गिरिश सिंघवी, जी.एल. चौहान, जवाहर जैन आदि ने नगरवासियों से पूज्यश्री की अमृतवाणी का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
Translate »