लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री सज्जन वर्मा को दिया ज्ञापन

415 Views
लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री सज्जन वर्मा को दिया ज्ञापन 
देवास। गणतंत्र दिवस पर देवास पधारे लोकनिर्माण विभाग मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के देवास संत रविदास नगर आगमन पर शहर कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा श्री वर्मा का स्वागत किया गया तथा अनुसूचित जाति विभाग के शहर महामंत्री संजय रेकवाल के नेतृत्व में संत रविदास नगर के रहवासियों की समस्याओं ज्ञापन दिया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने तिरंगे झंडों का वितरण किया। ज्ञापन में मांग की गई कि वार्ड क्र. 2 संत रविदास नगर के निवासियों को यहां निवास करते हुए 20 वर्ष से अधिक का समय हो चुका हैै लेकिन इन लोगों को अभी तक पट्टे आवंटित नहीं हुए हैं। संत रविदास नगर में सड़कों की हालत भी जर्जर हो चुकी है जिससे कि आवागमन में यहां के रहवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वार्ड क्र. 2 में पीने के पानी की भी काफी समस्या हैं, रहवासियों को दूर दूर से पानी लाना पड़ता है। संत रविदास नगर एवं शिवराज नगर के निवासियों को 30 वर्ष के पट्टे आवंटित करवाएं एवं यहां की जर्जर सड़क को बनवाने तथा पीने के पानी की समस्या को हल करने करवाया जाए। जिस पर श्री वर्मा ने उक्त समस्याओं को जल्द ही हल करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, अजा विभाग शहर अध्यक्ष धीरज कल्याणे, पार्षद विनय सांगते, जयराम मालवीय, राजेश गोंदिया, रोहित शर्मा, रितेश परमार, गोविंद मालवीय, राजेन्द्र किटोदिया, वर्षा निगम, ज्योति चितले, संतोष मालवीय, गौरव जोशी, सुनील यादव, दीपक चौहान, हुकमसिंह निमोले सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। 
Translate »