मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण दे रहा हादसों को न्यौता

354 Views

टीकमगढ़; खरगापुर

मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण दे रहा हादसों को न्यौता

 

खरगापुर। नगर में यातायात व्यवस्था बिगड़ने और मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं बल्देवगढ़ , पलेरा रोड पर अतिक्रमण के चलते मुख्य रोड पर आए दिन जहाँ घंटो जाम लगा रहता है मुख्य सड़क के डिवाइडर पर लगी सब्जियों की दुकानों को देखकर आवारा पशु का जमावड़ा पेट भरने की लालच में सड़क पर भटकते रहते है जिससे के कारण राहगीरों ओर वाहन निकलने से एक्सीडेंट हो जाते हैं नगर में हाट बाजार के लिए जो जगह दी गई है वह न लग कर हट बाजार फिर भी मुख्य सड़क पर लगती है सब्जियों एवं अन्य सामग्रियों की दुकानें सड़क पर लगने से यातायात व्यवस्थाओं बिगाड़ के चलते लगभग 5 एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो चुकी है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है वही पुलिस की निस्क्रीयता कहे यह संरक्षण
नगर के मेन बाजार में स्टेट बैंक के समीप डिवाइडर किनारे सैकड़ों टैक्सी आ खड़ी रहती है टैक्सियों के खड़े रहने से जाम लगया रहता हैं
प्रभारी सीएमओ संतोष सैनी का कहना है की नगर परिषद अमले द्वारा एक बार टैक्सियों को हटवा कर टैक्सी स्टैंड निर्धारित कर दिया गया था मेरे द्वारा दो बार पुलिस को इस कि सूचना भी जारी की गई पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे टैक्सियां पुनः सड़क पर लगने लगने लगी

सीएमओ नवाब सिंह
परिहार;

का कहना है मेरे पास पहली बार यह मामला संज्ञान में आया है
डिवाइडर पर लगी दुकानों को हाट बाजार में लगवाया जाएगा

तहसीलदार सुनील वर्मा :

का कहना है जल्द ही नगर परिषद थाना प्रभारी को अवगत करा कर मेन सड़क डिवाइडर किनारे के अतिक्रमण में लगी दुकानों को हाट बाजार में पहुंचाया जाएगा साथ ही डिवाइडर किनारे लगी टैक्सियों को सुनिश्चित की टैक्सी स्टैंड पर लगवाने का आदेश दिया जाएगा अगर अतिक्रमण में पाए जाने पर कार्यवाही कर चालान किए जाएंगे

Translate »