*जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता सम्पन्न*
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* -भारतीय देशी नस्ल की अधिकतम दूध उत्पादन देने वाली गाय एवं भैंस के लिए जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का क्रियान्वयन बड़वानी में किया गया । त्रि-स्तरीय प्रतियोगिता का द्वितीय चरण जिला स्तर पर 15 से 17 जनवरी के मध्य सम्पन्न हुआ तथा उसके परिणामों के आधार पर जिला बड़वानी की सम्मिलित वरीयता सूची तैयार कर परीक्षण उपरान्त अधिकतम दूध देने वाली 03 गायों एवं भैंसों का चयन किया गया ।
जिला स्तर पर गौवंशीय पशुओं में प्रथम पुरस्कार 50000/- रू. , गौपालक श्री बद्रीलाल गोपाल सोलंकी निवासी तलवाड़ाबुजुर्ग की गिर नस्ल की गाय ने 17.633 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ प्राप्त किया । द्वितीय पुरस्कार 25000/- रू. गौपालक श्री गणेष तुलसीराम, निवासी बोकराटा की गिर नस्ल की गाय ने 15.720 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार 15000/- रूपये गौपालक श्री सचिन नारायण यादव, निवासी बड़वानी, की निमाड़ी नस्ल की गाय ने 13.086 लीटर दूध उत्पादन के साथ प्राप्त किया ।
जिला स्तर पर भैंस वंशीय पशुओं में प्रथम पुरस्कार 50000/- रू. , पशुपालक श्री अरविन्द प्यारेलाल शर्मा निवासी बड़वानी की जाफराबादी नस्ल की भैंस ने 21.573 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ प्राप्त किया । द्वितीय पुरस्कार 25000/- रू. पशुपालक श्री श्रीराम कैलाष यादव, निवासी राजपुर, की अवर्णित नस्ल की भैंस ने 18.860 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ प्राप्त किया । तृतीय पुरस्कार 15000/- रूपये पशुपालक श्री संजय नारायण यादव ,निवासी बड़वानी, की जाफराबादी नस्ल की भैंस ने 18.400 लीटर दूध उत्पादन के साथ प्राप्त किया ।
गौवंषीय पशुओं में सांत्वना पुरस्कार 5000/- रूपये पशुपालक श्री तुकाराम गोपाल धनगर, प्रदीप रघुनाथ धनगर, विकास धनगर, श्रीराम राव जी, रामा दयाराम, संजय माॅगीलाल, ओमप्रकाष नत्थू ने प्राप्त किया ।
भैंसवंषीय पशुओं में सांत्वना पुरस्कार 5000/- रूपये पशुपालक श्री पवन माॅगीलाल बरफा, गबू सुखलाल, श्रीमती देवकीबाई सीताराम, रवीन्द्र माॅगीलाल, सीताराम बाबुलाल, माॅगीलाल धन्नालाल ने प्राप्त किया ।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती लतादेवी ग्यारसीलाल रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत बड़वानी, विषेष अतिथि श्री राकेष रावत, कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री मनेन्द्र सिंह पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत, बड़वानी ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ गौ पूजन के साथ किया गया । अतिथियों द्वारा विजेता पशुपालकों को पुरस्कार वितरण किया गया । श्रीमती लतादेवी रावत ने देषी गौवंष के संरक्षण एवं संवर्धन तथा नस्ल सुधार कर दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालकों को सम्मानित किया । श्री मनेन्द्र सिंह पटेल ने गाय के दूध को गुणकारी बताकर अमृत तुल्य बताया । इसके लिए गौपालकों को दूध उत्पादन हेतु धन्यवाद दिया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान पाने हेतु विजेताओं को अग्रिम शुभकामनाएॅ दी । श्री राकेष रावत ने पशुओं के खान-पान की जानकारी लेकर विजेताओं से घरेलू उत्पाद बनाकर उपयोग करने व बेचकर अच्छा लाभ अर्जित करने की सलाह दी ।
अतिथियों द्वारा वेटेरिनरी पाॅली क्लिनिक जिला बड़वानी का निरीक्षण कर आधुनिक एक्स-रे मषीन, सोनोग्राफी मषीन, पेसेन्ट माॅनीटर, आपरेषन थियेटर आदि का निरीक्षण किया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पशुओं के उपचार तकनीक की सराहना कर बताया कि अब पशुओं को भी आधुनिक उपचार सुविधा उपलब्ध होगी । समूचे निमाड़ में उत्कृष्ट पशु चिकित्सा इकाई स्थापित कर संचालित करने हेतु अतिथियों द्वारा पशु चिकित्सालय प्रबन्धन को धन्यवाद दिया गया ।
डाॅ. एल.एस. बघेल, उप संचालक, पशुपालन विभाग, जिला बड़वानी ने बताया कि गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता से जिला बड़वानी में देशी उन्न्त नस्ल के दुधारू पशुओं के पालन को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही गिर नस्ल की गाय व जाफराबादी तथा मुर्रा नस्ल की भैंस को अधिक अपनाया जा रहा है क्योंकि यह नस्ल क्षेत्र के वातावरण हेतु अनुकूल है साथ ही अधिक उत्पादन प्राप्त होता है ।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 टी.आर. यादव ने किया एवं पशुपालन से सम्बन्धित सारगर्भित जानकारी पशुपालकों को दी साथ ही देषी गाय की महत्ता पर भी प्रकाष डाला । कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के डाॅ0 एस.के. गुप्ता, डाॅ0 मुकुट सिंह, डाॅ0 ए.एस. बिलगाॅवे, डाॅ0 अनिल बघेल, डाॅ0 अनिता बघेल, डाॅ0 चन्द्रकान्ता रावत, डाॅ0 तरूण बघेल, डाॅ0 विजय राठौड़, डाॅ0 सीमा सोनगरा, डाॅ0 संजय मंडलोई, डाॅ0 बुधा वास्केल, डाॅ0 मुकेष बघेल, डाॅ0 सचिन मंडलोई, श्री डी.एल. मंडलोई, श्री इरषाद अली, श्री किषोर रोकड़े, श्री मानसिंह तोमर, श्री षिवराम सिसोदिया, श्रीमती निर्मला अलावा आदि अधिकारियों/कर्मचारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ0 महेन्द्र बघेल ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पशुपालकों पशुओं के साथ एकत्व होने का पूरा समय मिलता है तथा पशुओं के व्यवहार को समझने का पूरा समय मिलता है । इस प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष पशुपालक बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं । इस योजना से अच्छी नस्ल पशुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है । कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार डाॅ0 साक्षी दुबे ने किया ।
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता सम्पन्न
787 Views