522 Views
भागवत कथा हमें पापो के बंधन से मुक्त करती है- अर्चना दीदी
देवास। महावीर नगर शिव हनुमान मंदिर में 15 से 21 जनवरी तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । कथा में सुश्री अर्चना दीदी के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जा रहा है। पं. दिलीप शर्मा ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस शिव हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें माता बहनों ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया। कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर कालोनी का भ्रमण करते हुए पुन: कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा का कालोनीवासियों ने जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कथा वाचक अर्चना दीदी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा हमें पापों के बंधन से मुक्त करती है वहीं हमारे पितृो को मोक्ष प्रदान करती है। कथा कराने वाला जितना पुण्य अर्जित करता है उतना ही पुण्य सुनने वालों को भी प्राप्त होता है। कथा के महतम को बताते हुए कथा प्रसंग में आत्मदेव के जीवन का वृतांत , गोकर्ण एवं धुंधकारी के चरित्र का वर्णन सुनाया।