गायत्री परिवार का अभियान गृह गृह गायत्री यज्ञ सम्पन्न

624 Views
गायत्री परिवार का अभियान 
51 घरों में गृह गृह गायत्री यज्ञ सम्पन्न 
कार्यकर्ता गोष्ठी भी सम्पन्न 
नशा बन्दी रैली निकालकर नशा मुक्ति के संकल्प दिलाये यजमानों को 
देवास । गायत्री शक्तिपीठ एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर के संयुक्त तत्वावधान में देवास के चामुंडा नगर, श्री कृष्ण नगर एवं आदर्श नगर में गायत्री परिजनों ने 51 घरों में गायत्री यज्ञ सम्पन्न करवाये ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर की संरक्षिका दुर्गा दीदी के मार्गदर्शन में सुबह 9 बजे नशा विरोधी रैली निकाली जिसमे बच्चे, महिलाएं एवं वरिष्ठ परिजन शामिल हुए जो घर घर अलख जगा रहे थे, कोई नशा बन्दी के नारे लगा रहा था तो कोई नशा मुक्ति के गीत द्वारा संदेश दे रहा था । आयोजन में घर घर यज्ञ के साथ देवस्थापना की गई एवं परम पूज्य गुरुदेव द्वारा रचित साहित्य भेंट किया गया व द्वार द्वार पर सदविचार के स्टीकर चिपकाए गए । गृह गृह यज्ञ के बाद गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में एक कार्यकर्ता गोष्ठि भी सम्पन्न हुई जिसमें इंदौर उपझोन प्रभारी श्री कृष्ण शर्मा ने सागर प्रांतीय युवा शिविर के संकल्पों को पूरा करने की जानकारी बताई साथ ही देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राएं स्वीकृति भट्ट, प्रज्ञा दुबे व दीक्षा साहू  द्वारा विशेष संबोधन दिया ।
कार्यक्रम के अंत में गायत्री शक्ति पीठ के पूर्व मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ईश्वरलाल भट्ट को सामूहिक मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
गोष्ठी में युवा प्रकोष्ठ के केशव पटेल ने आगामी 24 से 26 जनवरी को गायत्री शक्तिपीठ पर होने वाले युवा चेतना शिविर की सूचना देकर सभी को आमंत्रित किया ।
      गृह गृह यज्ञ को सफल बनाने में दिलीप सोलंकी, संतोष पटेल, बंशीधर, महेश पटेल, विक्रमसिंह राजपूत, मनीष व्यास, महेश शर्मा, ममता यादव, कांति चौहान, राजू जायसवाल, शीला श्रीवास्तव एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिजनों व महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन महेश आचार्य ने किया एवं आभार रमेश चन्द्र मोदी ने माना ।
Translate »