459 Views
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न
देवास। 12 जनवरी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा देवास जिला देवास (क्वालिफाईड एलोपेथिक चिकित्सकों की निर्वाचित राष्ट्रीय संस्था जिसके 150 स्थानीय सदस्य है)का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार एवं विशेष अतिथि अनिल सिकरवार थे। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के सरल ने की। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत पवार ने देवास के चिकित्सकों के कार्यो की सराहना की एवं शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीपी श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में चिकित्सकों को संगठित होकर कार्य करने की सलाह दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पूर्व अध्यक्ष आयएमए डॉ. सरल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी चिकित्सक शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं में सहयोग करें। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. वालिम्बे ने कहा कि सभी चिकित्सक संगठित होकर कार्य करें एवं एकजुट रहें। नवनिर्वाचित सचिव डॉ. एम.बी. अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में किए गए कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा।
डॉ. योगेश वालिम्बे ने अध्यक्ष पद एवं डॉ. एम.बी. अग्रवाल ने सचिव पद ग्रहण किया एवं कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें सलाहकार डॉ. डी.पी.श्रीवास्तव, डॉ. केके धूत, डॉ. केसी कोठारी, डॉ. व्ही.के. चौधरी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस.के.सरल सीएमएचओ, उपाध्यक्ष डॉ. पी.गर्ग, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. आर.के. सक्सेना, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील तिवारी, सहसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. एस.एस. मालवीय, क्लिनिकल सचिव डॉ. निरज खरे, डॉ. निलेश गगरानी, कानूनी सलाहकार डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव, कल्चरल सेकेट्री डॉ.स्मिता दुबे, डॉ. अर्पणा करकरे, डॉ. अश्विनी वर्मा, खेल सचिव डॉ. आई.के.शेख, डॉ. इंद्रजीत अरोरा एवं डॉ. अमित चौबे, सदस्य के रूप में डॉ. डब्ल्यू आर गजधर, डॉ. आर.सी.शर्मा, डॉ. एस एस डगावकर, डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा, डॉ. एल.एन.घनघोरिया, डॉ. देवेन्द्र राठौर, डॉ. हेमेन्त गुप्ता (सोनकच्छ), डॉ. गिरिश मालवीय, डॉ. पूनम भाटिया, डॉ. सुलभा रानी को लिया गया। संचालन डॉ. अर्पणा करकरे ने किया एवं आभार डॉ. एम.बी अग्रवाल ने माना ।