थम नहीं रहा अवेध गो वंश परिवहन , ठूंस ठूंस कर 20 गो वंश सहित वाहन जप्त , चालक फरार

761 Views

थम नहीं रहा अवेध गो वंश परिवहन , ठूंस ठूंस कर 20 गो वंश सहित वाहन जप्त , चालक फरार
सेंधवा से कपिलेश शर्मा –
ग्रामीण थाना पुलिस ने सोमवार सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग तीन स्थित चाचरिया फाटे के ब्रिज पर गोवंश से भरा मिनी ट्रक पकड़ा। पुलिस के वाहन को खड़ा देखकर मिनी ट्रक का चालक ट्रक पुलिया की चढाई पर छोड़कर इंदौर की तरह भाग गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गोवंध प्रतिषेध अधिनियम के धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
ग्रामीण थाने के प्रधान आरक्षक सखावत अली ने बताया सुबह 5.30 बजे आरक्षक रायसिंह बड़ोले को मुखबिर ने सुचना देकर बताया था सफ़ेद रंग की मिनी ट्रक क्रमांक एमपी09जीएफ8369 गोवंध भरकर अवैध परिवहन करते हुए महाराष्ट्र की तरह जा रहा है। पुलिस मोबाईल वाहन लेकर चाचरिया फाटे के ब्रिज पर रूखी। पुलिस के वाहन को सामने खड़ा देकर मिनी ट्रक के चालक ने ब्रिज की चढाई पर वाहन खड़ा कर वह मौके से फरार हो गया। पुलिस मिनी ट्रक को जब्त कर ग्रामीण थाने में लाई। जिसमे 20 गोवंश भरे हुए थे। जिन्हें महाराष्ट्र की तरह ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 4, 6, 9 मप्र गोवंध प्रतिषेध अधिनियम 11(घ) एवं मप्र कृषि उपयोगी पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने जब्त गोवंश को शहर की गोशाला में रखने के लिए कहा, लेकिन गोवंश संचालको ने गोवंश रखने से इंकार कर दिया। इसके बाद गोवंशो को ओझर की गोशाला में भेजा गया।

Translate »