मध्यप्रदेश के कराते खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते 2 रजत एवं 3 कास्य पदक

565 Views

*मध्यप्रदेश के कराते खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते 2 रजत एवं 3 कास्य पदक*

*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -* जयपुर (राजस्थान) में दिनांक 10 से 13 जनवरी को इंडियन मार्शल आर्ट संस्थान द्वारा वर्ल्ड कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें में मध्य प्रदेश के सेंधवा शहर की सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट एकेडमी के होनहार कराते खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर कुल 5 पदक अपने नाम किये। वर्ल्ड चैंपिपनशिप में नेपाल प्रथम स्थान, भारत दूसरे एवं भूटान तीसरे स्थान पर रहा। इस चैंपियनशिप में विश्व के 40 से अधिक देश भारत, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, अफगानिस्थान, दुबई, यू.ए.ई. साउथ अफ़्रीका आदि देशों के करीब 1 हजार से अधिक कराते खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया । जिसमें सेंधवा शहर कि सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट एकेडमी के होनहार कराते खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर 2 रजत एवं 3 कास्य पदक हासिल किये। जिसमें एकेडमी के 10 से 11 आयु वर्ग में उदत्त अरुण महाजन, पार्थ योगेश उपासनी ने रजत पदक, 7 आयु वर्ग में खुशाल जितेंद्र पंवार, 11 आयु वर्ग में आदित्य रितेश उपासनी एवं 16 से 17 आयु वर्ग में गोविंद रेसला बर्डे ने कास्य पदक हसिल किया और अनीस शेख ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।खिलाड़ियों ने श्रीलंका, भूटान, नेपाल आदि देशों के खिलाड़ियों के साथ शानदार प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किये। यह कराते खिलाड़ीयो ने एकेडमी के डायरेक्टर सेनसाई सुमित चौधरी के मार्गदर्शन में चैंपियनशिप में हिस्सा लिया । एकेडमी के डायरेक्टर को गेस्ट ऑफ़ होनर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। एकेडमी के डायरेक्टर ने बताया कि 2020 में होने वाली एशियन कराते चैंपियनशिप में खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा। इस चैंपियनशिप का प्रसारण दूरदर्शन राजस्थान चेनल पर 2 दिन तक रात 9 से 11 बजे तक दिखाया गया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ट्रेडिशन शोतोकान कराते- डू फेडरेशन, बड़वानी के जिला अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद जी यादव (समाज सेवी), श्रीमती बसंती बाई यादव (नगर पालिका अध्यक्ष),
श्री छोटू चौधरी (नपा उपाध्यक्ष)
श्री हेमन्त जैन (इंडियन मार्शल आर्ट संस्थान इंडिया डायरेक्टर) शिहान आदित्य मिश्रा, नीरज गोण्ड, एवं सभी समस्त पालकों ने बधाई एवं शुभकामनाये देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Translate »