आजाद अध्यापक संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 

622 Views
आजाद अध्यापक संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 
देवास। अध्यापक संवर्ग की लंबित मांगों और समस्याओं को निराकरण हेतु आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सेंधव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम जीवनसिंह रजक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश के अध्यापक संवर्ग को शिक्षक संवर्ग में शामिल करने की प्रक्रिया स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग द्वारा शीघ्र पूर्ण करवाकर अध्यापक संवर्ग के शासकीय शिक्षक संवर्ग में शामिल होने के आदेश जारी किए जाए। अध्यापक संवर्ग से शासकीय शिक्षक संवर्ग में शामिल होने वाले शिक्षक संवर्ग को राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति सातवें वेतनमान के अनुसार जनवरी पेड फरवरी मासिक वेतन भुगतान किया जाए और अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल होने की दिनांक से शेष सातवें वेतनमान के अनुसार ऐरियर की राशि का भुगतान किया जाए। अध्यापक संवर्ग के जारी हो चुके स्थानांतरण के आदेश के बाद लंबित कार्यमुक्त के आदेश जारी किए जावें और स्वेच्छा के आधार पर शेष पीडित दुखी अध्यापक शिक्षक संवर्ग को स्थानांतरण के अवसर प्रदान कर आदेश जारी किए जाएं। गुरूजी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावे। 2006 और उसके बाद नियुक्त अध्यापक संवर्ग के छटवें वेतनमान के निर्धारण में हुई विसंगतियों को सुधारकर वेतन भुगतान किया जावे। विगत वर्षो में मृत अध्यापक संवर्ग के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएं। अध्यापक संवर्ग से शासकीय शिक्षक संवर्ग में शामिल होने वाले शिक्षक  संवर्ग को अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना  लागू की जाए। अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाए। 12 साल पूर्ण करने वाले अध्यापकों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए। यदि उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो संघ द्वारा भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। ज्ञापन का वाचन अरूण मिश्रा ने किया। ज्ञापन के पश्चात शौर्य दिवस के रूप में गत वर्ष तत्कालीन सरकार के विरूद्ध मुण्डन करवाने वाले अध्यापक साथियों का सम्मान किया गया। 
इस अवसर पर दिनेश चौधरी बीआरसी, सैयद मोकित अली, अजयसिंह गौड, दुर्गेश जाजू, जितेन्द्र मालवीय, मुकुट वर्मा, योगेन्द्र रेकवार, विजयसिंह सायल, राजेन्द्रसिंह अंसल, अश्विन मिश्रा, सहज सरकार, राजेन्द्र चौहान, भावना तोतरे, कोमल चौधरी, सुनीता सिलोतिया, सुनीता मालवीय, इंदरसिंह जाट, अभिताब जॉन, रजनीश मलतारे, योगेन्द्र वर्मा, राकेश परिहार, रमाकांत शर्मा, रजनीश श्रोत्रिय, राजीव बैरागी, मेहरबानसिंह चौहान, राकेश परिहार, आतिश कनासिया, विरेन्द्र शर्मा, युवराजसिंह सायल, जयपालसिंह सेंधव, सुनील सकलेचा, कमल सोलंकी, देवेेन्द्र भावसार, पृथ्वीराज चौहान, शहादत हुसैन आदि उपस्थित थे। 
Translate »