*एक ट्रेक्टर भी चलता है तो 10 से 15 लोगो को काम मिलता है*
*अपनी पंचायत में काम करो और लोगो को काम दिलवाओ पलायन रुकेगा*
*समीक्षा बैठक*
*विधायक रावत ने जनपद पंचायत कर्मियों की ली क्लास , सी इ ओ सहित सचिवो , रोजगार सहायको को रुके कार्यो के लिए लगाईं फटकार*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* – सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत ने शनिवार को मंडी सभागार में सेंधवा जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त 114 ग्राम पंचायतो में चल रहे , हो चुके , और अपूर्ण कार्यो तथा हितग्राही मूलक योजनाओं, पंचपरमेश्वर योजना , आई टी डी पी योजनाओ साथ ही अन्य योजनाओं की की समीक्षा बैठक लेकर जनपद पंचायत सी इ ओ तथा पंचायत कर्मचारियों , सभी योजनाओं के प्रभारियो एवं ग्राम पंचायत सचिवो , रोजगार सहायको की क्लास ली |
इस दोरान विधायक रावत ने सभी अपूर्ण कार्यो को जल्द जल्द से पूरा करने , और नए कार्यो को शुरू करने के निर्देश दिए | रावत ने कई सचिवो से रूबरू होते हुए उनकी पंचायत के विषय जवाब तलब किया इस दोरान कई सचिव बगले झाकते नजर आये | रावत द्वारा बताया गया की 10 पंचायते ऐसी है जिनमे कई कार्य ऐसे है जिन्हें नवम्बर 2018 में ही पूरा हो जाना चाहिए था , जो अब तक शुर तक नहीं हुए है , जबकि उनसे सम्बंधित राशि आहरित की जा चुकी है , इस पर कई सचिवो द्वारा जवाब दिया गया की राशि का आवंटन प्राप्त भी नहीं हुआ है | जनपद पंचायत सी इ ओ रोहित पचोरी को सख्त लहजे में विधायक रावत द्वारा कहा गया की मै सब की सब 114 पंचायतो के बारे आपकी जवाबदारी तय मानता हूँ , मुझे किसी भी पंचायत में शिकायत नहीं प्राप्त होना चाहिए | सचिवो को निर्देशित करते हुए किसी भी प्रकार की कांग्रेस के नाम कोई चंदा उगाही नहीं होने देना है , किसी को भी भी पार्टी फण्ड , या चंदा के नाम से आर्थिक मदद नहीं करना है आप आपका काम इमानदारी से करो | सभी रुके अपूर्ण कार्य पूर्ण करो क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाओ जिससे पलायन रुके |
*रोजगार की तलाश में बहार जाने वालो की रखेंगे जानकारी*
पलायन की बात निकलते ही रावत ने फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा की जल्द ही इस संबध में अधिकारियो से चर्चा कर ऐसा सर्क्युलर जारी करवाने जा रहे है ,जिसमे आपको आपके क्षेत्र में रोजगार हेतु अन्य प्रदेश में जाने वाले मजदुर तथा उसके परिवार की पूरी जानकारी रखना होगी जिससे यदि अन्य प्रदेश में उसके साथ बंधुआ,कोई घटना,अनहोनी , या अप्रिय स्थिति बनती है तो उसे शासन से मदद दिलवाई जा सके |
*एक सचिव को 2-2 , 3-3 पंचायते क्यों*
विधायक रावत ने मोजूद अधिकारियों से सख्त लहजे में पुछा की एक सचिव को 2-2 , 3-3 पंचायतो का प्रभार किस हेतु दिया गया ,पंचायतो की लम्बिर दूरियों के समबन्ध में रावत ने कहा की उसकी एक पंचायत हिन्दुस्तान में दूसरी पाकिस्तान में तीसरी चायना में ऐसे में कार्यो में प्रगति कैसे आएगी | इस पर सी इ ओ रोहित पचोरी ने बताया की जिन पंचायतो में सचिव सस्पेंड है उन पंचायतो का प्रभार अन्य को सोपा गया है |
*घर बैठकर इंजिनियर सी सी जारी कर रहे है*
रावत तथा साथ में जनपद उपाध्यक्ष रमेश गर्ग ने जनपद के अधिकारियों को कहा की आपके इंजिनियर घर बैठे सी सी जारी कर रहे है , वस्तुस्थिति पर कार्य या तो अधुरा है , या अपूर्ण है या गुणवत्ताविहीन है इन्हें घर बैठकर सी सी जारी करने के लिए रखा गया है क्या |
*कई मुद्दों पर हुई बात , अंत में कहा आप सभी मेरा परिवार*
रावत ने शुरू वात से अंत तक सचिवो की जमकर क्लास ली , कई सचिवो को उनके कार्यो में लापरवाही को को बताया , कइयो के समब्ध में प्राप्त शिकायतों के विषय में सीधे तलब किया | सचिवो से मुखर होते विधायक अनेको बार सख्त हुए , और पिछली सरकार की परिपाठी को बंद करने हेतु कड़े निर्देश दिए , मगर अंत में विधायक रावत ने सचिवो और रोजगार सहायको से कहा की आप सभी मेरे बेटे जैसे हो , महिला कर्मियों को कहाँ की आप मेरी बेटी हो | हम अच्छा , सुचारू , इमानदारी से कार्य चाहते हैइसमें आपको कोई समस्या हो तो आप सीधे आइये मै आपकी मदद करूँगा मुझे डांटने के बाद रात में बिस्तर में जाता हूँ तब बुरा लगता है की मेने उसे क्यों डांटा | आप सभी मेरे परिवार का हिस्सा हो आप अच्छा कार्य करो मै आपकी हरसंभव मदद करूँगा |
*ये रहे मोजूद*
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष लता ग्यारसीलाल रावत , जनपद उपाध्यक्ष रमेश गर्ग जनपद , पंचायत सी इ ओ रोहित पचोरी , मनरेगा एस डी ओ , इ पी ओ ,सहायक लेखा अधिकारी राकेश पवार , सरदार ब्राह्मणे , इ पी ओ भाईराम खर्ते , हेमलता निगल , भुवानसिंह निंगवाल , संतोष यादव,प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी इशी चोहान सहित लगभग सभी ग्राम पंचायतो के सचिव, रोजगार सहायक मोजूद थे |