जीतू पटवारी को दिया देवास जिले का प्रभार, प्रदेश में सभी जिलों के प्रभार मंत्रियों को सौंपे।

688 Views

काफी दिनों की अटकलों के बाद कमलनाथ ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है।

भोपाल। कमलनाथ मंत्रिमंडल के गठन के बाद सभी को इंतजार था कि आखिरकार किस मंत्री को कौन से जिले का प्रभार दिया जाएगा। काफी दिनों की अटकलों के बाद कमलनाथ ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है। इसमें खास बात ये है कि मंत्रियों को अपने गृह जिलों से दूर रखा गया है। जीतु पटवारी को देवास जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। कमलनाथ सरकार ने जिलों का प्रभार सौंपने के साथ ही मंत्रियों को किसान कर्जमाफी, पाला प्रभावित किसानों की सुनवाई के अलावा किसानों और अन्य वर्गों से जुड़े मामलों पर संवेदनशीलता बरतने के निर्देश भी दिए। सरकार कर्जमाफी की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू कर रही है, ऐसे में सरकार का सबसे ज्यादा फोकस इसी योजना को लेकर है। प्रभारी मंत्रियों की सूची इस प्रकार है –

Translate »