राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम सम्पन्न।

510 Views

 

टोंक खूद समीपस्थ ग्राम पिपल्या सड़क में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता अनुसरण एंव निगरानी कार्यक्रम मे पानी बचाओ अभियान के तहत शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के साथ रैली निकाली । जिसमे जल प्रशिक्षण अभियान ने जनभागीदारी एंव लोकस्वास्थ्य यांत्रिक विभाग सम्मिलित था । रैली के लोकस्वाथ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दूषित जल से होने वाली बीमारीयो के बारे में जानकारी दी गई एंव जल को प्रशिक्षण कर शुद्ध करने के बारे में जानकारी दी गई । राज्य जल सहायता संगठन ने ग्रामीण पंचायतो में पेयजल स्त्रोतो का नामांकन एंव सूची का संधारण , स्त्रोतो का स्वच्छता सर्वेक्षण , किट के माध्यम से गुणवत्ता परीक्षण , जल स्त्रोतों का डिसइन्फेक्शन आदि जानकरी दी । कार्यक्रम में ‘जल है तो कल है ‘ , अपने जल की जांच कराए दुख बीमारी दूर भगाये जैसे नारे दिए गए । इस अवसर पर शासकीय हाइस्कूल पिपल्या सड़क के प्राचार्य श्रीमान भूपेंद्र सूर्यवंशी , कमल मण्डलोई , मनेंद्र सिंह मकवाना , नीलेश पटेल , सोहन मण्डलोई , सुनील अकोलकर , पीयूष भारद्वाज , धर्मेन्द्र पटेल , विक्रम भारतीय , राजेन्द्र सूर्यवंशी , छीतरमल मालवीय , भारत पटेल एंव गणमान्य नागरिक एंव छात्र – छात्राओं ने रैली में बढ़ – चढ़कर भाग लिया ।

Translate »