नेपाल से थाई किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे बच्चो का किया सम्मान

472 Views
नेपाल से थाई किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे बच्चो का किया सम्मान 
देवास। नेपाल में थाई किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले राजोदा देवास के 14 वर्षीय अरशद मंसूरी एवं विशाल पटेल ने शहर का नाम रोशन किया।  इन बच्चों ने इतनी कम उम्र में नेपाल में जिस हौसले के साथ थाई किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता वह तारीफे काबिल है । इनके नगर आगमन पर समाजसेवी हाजी अजीज मंसूरी ने इन बच्चों का पुष्प माला से सम्मान किया । इस अवसर पर बच्चों के पिता फारूक मंसूरी व राजेश पटेल सहित  दौलत चौधरी, माखन सिंह चौहान, हबीब मंसूरी, अरब मंसूरी जामगोद, अजीज मंसूरी सुरा खेड़ी वाले, शोएब मंसूरी एके ज्वेलर्स सहित राजोदा वासी मौजूद थे।  बच्चों द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर मंसूरी समाज के  राष्ट्रीय महासचिव यूनुस मंसूरी , जिला पंचायत सदस्य  तँवर सिंह चौहान देवास, मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष हारून मंसूरी पहलवान, प्रदेश मीडिया प्रभारी दौलत मंसूरी, समाजसेवी हकीम मंसूरी पार्षद टोंकखुर्द,  शफी मंसूरी खातेगांव, रशीद भाई करनावद, नौशाद भाई पार्षद पीपलरावां आदि ने बधाई दी है। उक्त जानकारी देते हुए शाहबुद्दीन मंसूरी ने बताया कि दोनों बच्चों की जीत की जीत से पूरे राजोदा एवं मंसूरी समाज में हर्ष व्याप्त है। 
Translate »