स्नान के लिये विभिन्‍न घाटों पर पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा

447 Views

स्नान के लिये विभिन्‍न घाटों पर पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा

संभागायुक्त ने ली बैठक

उज्जैन । बीते दिनों सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं को पानी की किल्लत के कारण बिना स्नान किए लोटना पडा था।जिसके चलते कलेक्टर व संभागायुक्त पर गाज गीरी। वे उज्जैन से रवाना हो गए।इसी के चलते नए संभागायुक्त अजीत कुमार एवं आईजी राकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से अधिकारियों की बैठक ली। इसमें प्रमुख स्नान पर्वों के अवसर पर शिप्रा के विभिन्न घाटों पर स्नान हेतु जल की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने एनवीडीए के अधिकारियों से शिप्रा नदी में नर्मदा का पानी पहुंचने की प्रक्रिया को जाना एवं देवास के शिप्रा बैराज से लेकर त्रिवेणी तक पानी  पहुंचने में आ रही बाधाओं के बारे में जाना।
संभागायुक्त अजीत कुमार ने नर्मदा घाटी विकास के प्रमुख अभियंता को निर्देशित किया है कि वे इंदौर जिले एवं उज्जैन जिले के विभिन्न बैराजों एवं वॉल पाइन्ट्स के बारे में जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर शशांक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप जीआर, एडीएम जीएस डाबर साथ कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नर्मदा घाटी विकास विभाग के अभियंता ने बताया कि शिप्रा-नर्मदा लिंक परियोजना के तहत सिसलिया से लेकर देवास बैराज तक 8 स्टापडेम एवं देवास बैराज से लेकर त्रिवेणी तक 7 स्टापडेम बने हुए हैं। त्रिवेणी तक पानी लाने के लिये इन स्टापडेम के गेट खोलना एवं पानी की लिफ्टिंग रोकना आवश्यक है। त्रिवेणी तक पानी लाने के लिये देवास बैराज में कम से कम 4 एमसीएम पानी एकत्रित किया जाता है इसको वहां से छोड़ने पर चौबीस घंटे में पानी त्रिवेणी घाट तक पहुंचता है। त्रिवेणी तक पानी पहुंचाने के लिये स्टापडेम के गेट खोलने एवं लिफ्टिंग रोकने के लिये उन्होंने उज्जैन, इन्दौर एवं देवास के जिला प्रशासन से सहायता मांगी।   बैठक में पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता ने मकर संक्रान्ति पर रामघाट पर बैरिकेट्स लगाने एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने की जानकारी दी।

Translate »