भण्डारी फाईल्स के 73 निष्कासित मजदूरों ने रैली निकालकर विधायक को सौंपा ज्ञापन 

489 Views
भण्डारी फाईल्स के 73 निष्कासित मजदूरों ने रैली निकालकर विधायक को सौंपा ज्ञापन 
देवास। भण्डारी फाईल्स आजाद मजदूर यूनियन के द्वारा 2 जनवरी को चेतावनी रैली के बावजूद भण्डारी कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा कोई सकारात्मक रूझान न दिखाने के कारण मजदूरों ने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। सयाजी गेट पर भगतसिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए विधायक निवास पहुंचकर श्रमिकों ने ज्ञापन सौंपकर बहाली की मांग की। अध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 11 अक्टूबर 2018 से भंडारी फाईल्स एण्ड ट्यूब्स लिमिटेड देवास कंपनी के 200 से अधिक श्रमिक अपनी वैधानिक मांगों के लिए हड़ताल पर है। लगातार लम्बी हड़ताल के कारण श्रमिकों की आर्थिक स्थित दयनीय हालत में है। किंतु इसके बावजूद भी कम्पनी मैनेजमेंट श्रमिकों की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक बातचीत करने को तैयार नहीं है। श्रम पदाधिकारी देवास, श्रमायुक्त महोदय इंदौर के समक्ष बैठकों से कंपनी मैनेजमेंट बिना हस्ताक्षर करे ही संपूर्ण प्रक्रिया का अपमान करके उठ कर जा चुके हैं। अपने इसी अडिय़ल रवैये के कारण मैनेजमेंट ने सभी श्रम कानूनों को ताक पर रख कर 73 मजदूरों को अवैध रूप से, बिना किसी विभागीय जांच के नौकरी से निकाल दिया। जिन श्रमिकों को नौकरी से नहीं निकाला वे भी मैनेजमेंट के अडिय़ल रवैये से अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिस कारण वे नौकरी पर वापस लौटने में कश्मकश की स्थिति में है। आंदोलन के अगले चरण के रूप में श्रममंत्री, मुख्यमंत्री आदि से मुलाकात कर अपनी बात पहुंचाएंगे। यदि इससे भी बात नहीं बनी तो सरकार का घेराव भी किया जाएगा। रैली में बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे। 
Translate »