हरदा
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा हरदा नगर के तिलक भवन के पास स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मुन्ना ट्रेडर्स का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान पर विक्रय के लिए रखी सोयाबीन तेल की 45 किलो ग्राम की पैक केन की गुणवत्ता तथा शुध्दता पर संदेह होने पर उक्त तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा शेष बचे लगभग 43 किलो तेल को जब्त किया गया ।
ज्ञात हो कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत लूज़ खाद्य तेल का विक्रय प्रतिबंधित है, इस हेतु आयुक्त खाद्य सुरक्षा भोपाल के आदेशानुसार दिनांक 25 दिसंबर को नगर पालिका के मीटिंग हाल में तेल के थोक विक्रेताओं की एक मीटिंग का आयोजन भी विभाग द्वारा किया गया था, जिसमे लूज़ तेल के विक्रय को बंद करने तथा पैकर्स से तेल के छोटे छोटे पाउच का निर्माण करने के निर्देश दिए थे जिससे दैनिक उपभोगकर्ता वर्ग को सहूलियत हो सके तथा उन्हें शुद्ध तेल प्राप्त हो सके ।।।
खाद्य विभाग ने कारवाही की।
625 Views