457 Views
अध्यापकों में वचन पत्र से जागा विश्वास शिक्षा विभाग के वनवास से मिलेगी मुक्ति
देवास। आजाद अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव ने बताया कि जिस तरह सरकार अपने वचन पत्र पर काम कर रही है उससे अब लगने लगा है। अध्यापकों का वनवास भी अति शीघ्र समाप्त होने वाला है अध्यापक विगत 20 वर्षों से संघर्षरत है लेकिन हमारी समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदेश के सभी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान मिल चुका है लेकिन अध्यापक संवर्ग तारीखों के खेल में उलझा हुआ है ।
20 साल की सेवा देने के बाद भी अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं हो सका है । अध्यापक संवर्ग के नए केडर की 1 वर्ष से प्रक्रिया चल रही है लेकिन आज तक आदेश जारी नहीं हुए । इससे भी हमारे संवर्ग में निराशा का माहौल छाया हुआ है। लेकिन सरकार के घोषणापत्र में मूल शिक्षा विभाग देने का वचन दिया है और जिस तरह अपने वचन निभाए जा रहे हैं इससे हमारा संवर्ग प्रफुल्लित है और यह सोचने लगा है कि अब निश्चित ही हमारा वनवास समाप्त होगा और हमें शिक्षा विभाग अति शीघ्र मिल सके । इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर शिक्षा विभाग का आदेश शीघ्र जारी करने का अनुरोध कर उनका स्वागत करेंगे ।