भाजपा को डुबोया विभीषणों ने.

910 Views

आनंद जैन

इंदौर।भाजपा सबसे बडी पार्टी होने का दावा करती है। अनुशासन का पाठ पढाने वाले दल के रूप में जाना जाता है।इस बार विधानसभा चुनाव में जो जबरदस्त भीतरघात भाजपा में देखने को मिला वह कहीं नहीं दिखा।इसका खामियाजा यह है कि विपक्ष में बैठना पड रहा है। इंदौर के साथ प्रदेश की कई सिटों पर विभीषणों ने जो काम किऐ है वह किसी से छिपे नहीं है।जीती हुई बाजी को हार में बदल दिया। भाजपा की नैय्या को पार लगाना था, लेकिन इन विभीषणों ने पूर्ण रूप से डुबो दिया।हारे हुए प्रत्याशियों ने चुनाव में खुलकर भीतरघात करने वालों के मय प्रमाण के शिकायत कर रहे है। जितने संघर्ष करके जो प्रत्याशी जीते है। उससे लगता है कि वे भविष्य में बडी कार्रवाई चाहते है। इसमें कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम शामिल है।विधानसभा 1,3,4,5 के साथ राऊ व सावेर के भितरघात में कई दिग्गजों के नाम शामिल है। इन्होने पार्टी को हराने के लिए खुलकर काम किया। कांग्रेस में जो हर बार होता है वह इस बार भाजपा में हुआ। पार्टी इन विभीषणों पर सख्त कार्रवाई का मन तो बना रहीं लेकिन लोकसभा चुनाव के मददेनजर यह संभव नहीं लग रहा है। संगठन की मजबूरी है कि वह चाहकर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाएगी।सुत्रों की माने तो चुनाव के बाद ऐसे विभीषणों को किसी भी प्रकार की बडी जिम्मेदारियों से मुक्त रखा जाएगा। हालाकि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इन्हें पार्टी के काम पर लगाया जाएगा।पार्टी को मालूम है कि जैसे ही उन्हें भगाया गया तो वे विरोधियों के साथ खडे हो जाएगे। जोकि और घातक साबित होगा।संगठन ने सभी से शिकायत लेकर रख ली है।

Translate »