*जिनिंग में लगी आग , 1.50 का नुकसान*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -*
जिनिंग हाउस में रुई बेल्ट में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान। अग्निशमन वाहन पहुंचने से पूर्व ही जिनिंग परिसर में लगे ट्यूबवेल से आधी से ज्यादा आग पर काबू पा लेने से ज्यादा नुकसान होने से बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरला रोड स्थित यश एग्रो इंडस्ट्रीज में कपास से रुई बनने के दौरान ऑटोमेटिक प्लांट में रुई बेल्ट में आग लग गई। जिससे करीब डेढ़ लाख रुपए के नुकसान होने संभावना फेक्ट्री मालिक अनिल कुमार द्वारा जताई गई। फेक्ट्री मालिक के बताया कि ऑटोमेटिक जिनिंग हाउस में रुई बेल्ट से अचानक धुंआ निकलते देख मशीन बंद कर कंपाउंड में स्थित ट्यूबवेल को चालू कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने में देरी हुई। जब तक फायर ब्रिगेड आयी तब तक अधिकतर आग पर काबू पा लिया गया था। पहली अग्निशमन वाहन करीब 20 मिनिट लेट आयी। जिसके तुरन्त बाद दो और फायर फाइटर जिनिंग परिसर में पहुंचे। तथा आग पर काबू पाने में सहयोग किया।
फेक्ट्री मालिक अनिल कुमार द्वारा रुई और मशीनरी का अनुमानित डेढ़ लाख या उससे अधिक का नुकसान होने की संभावना जताई है।
जिनिंग में लगी आग , 1.50 का नुकसान
370 Views