नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर आयुक्त को दिया ज्ञापन

459 Views
नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर आयुक्त को दिया ज्ञापन 
देवास। नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ (बीएमएस से सम्बद्ध)ने विभिन्न मांगों को लेकर  ज्ञापन आयुक्त विशालसिंह चौहान के नाम ओ.पी. श्रीवास्तव को दिया। जिलाध्यक्ष धमेन्द्र रांगवे ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि विनियमितिकरण कर्मचारियों को ऐरियर व बढ़े हुए वेतन दिया जाए। शिक्षित कर्मचारी को उनकी योग्यता अनुसार कार्य दिया जाए। भेदभाव कर कर्मचारियों से नौकरी न करवाई जाए। कर्मचरियों के वेतन की दिनांक निर्धारित की जाए। कर्मचारियों का मेडिकल बीमा किया जाए। विनियमितिकरण में बचे हुए गेप (अनुपस्थित)में है उनका विनियमितिकरण किया जाए। ड्रायवरों को योग्यतानुसार कुशल का वेतन दिया जाए। सी.एम.सी. के चार कर्मचारी बंद किए गए हैं उन्हें पुन: कार्य पर लेते हुए उनके वेतन का भुगतान किया जाए। अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार एवं भेदभाव नहीं किया जाए। इसी के साथ यूनियन के पदाधिकारियों को प्रताडित करने तथा महिला कर्मचारियों का समय निर्धारित करने के संबंध में डीसी निरजा राजे भट्ट से चर्चा की। संघ ने चेतावनी दी है कि हमारे पदाधिकारियों को प्रताडित करना बंद नहीं किया एवं हमारी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा तथा न्यायालय की शरण लेना पड़ेगी। 
इस अवसर पर विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, सुशील कुमार पांडेे, रामभानसिंह, एडव्होकेट सुरेश वेद, अध्यक्ष शंकर पंवार, अनिल घारू, शिव भैरवे, सुनील सिहोते, लालचंद डागर, ब्रजमोहन सराटे, राधेश्याम खरे, प्रफुल्ल बाली, राजेन्द्र डुमाने, शैलेन्द्र मकवाना, नितेश सांगते, कमलेश रांगवे, कान्हा, जगदीश चौधरी, शिरोमणि कुशवाह, लाखन भिमोदिया, ओम अजमेरी, रईस खान, कैलाश सोलंकी, ललित सोनवाने, शैलेन्द्र सोलंकी,रूपेश पंचोली, सतीश डोसी, आदि उपस्थित थे।  
Translate »