नगर निगम नवीन प्रशासनिक भवन का लोकार्पण

494 Views
नगर निगम नवीन प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं गृहशांति पूजन संपन्न
अमृत योजना अंतर्गत चार करोड 21 लाख की लागत की तीन टंकियों, पाँच करोड 25 लाख की लागत के दो नालों का भूमि पूजन
देवास। नगर पालिक निगम देवास के नवीन पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशासनिक भवन का लोकार्पण देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। भवन की गृह शांति, पूजा महापौर सुभाष शर्मा द्वारा सपत्निक विधि विधान, पूजा अर्चना, हवन अनुष्ठान के साथ की गई। हवन की पूर्णाहूति में विधायक श्रीमंत पवार द्वारा भाग लिया गया। महापौर ने कहा कि आज से एक माह का मलमास होने के कारण भवन में गृह शांति एवं लोकार्पण किया गया। अमृत योजना अंतर्गत विधायक द्वारा 9 करोड़ 45 लाख की लागत से तीन पानी की टंकियों का भूमिपूजन एवं दो बड़े नालों के निर्माणों का भूमि पूजन किया गया। पानी की टंकियों के निर्माण में आनंद ऋषि नगर में 1 करोड 40 लाख, शक्ति नगर में 1 करोड 40 लाख तथा गिरिराज धाम में 1 करोड 40 लाख की लागत की पानी की टंकियों का निर्माण किया जाएगा। बड़े नालों के निर्माण में उज्जैन रोड से एलएनबी क्लब तक एबी रोड के एक तरफ नाले  का निर्माण 2 करोड की लागत से तथा गायत्री शक्तिपीठ से अम्बेडकर नगर तक के नाले का निर्माण 3 करोड 25 लाख की लागत से किया जाएगा। इन अवसरों पर नगर मण्डल अध्यक्ष ओम जोशी, दिलीप आवटे, पूर्व अध्यक्ष रेवंत राजोले, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, निगम सत्तापक्ष नेता मनीष सेन, सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य यशवंत हरोडे, सत्यनारायण वर्मा, संजय दायमा, बाबू यादव, सीमा मिलिंद सोलंकी, सोनू मुकेश सांगते, ममता शर्मा, लेखा समिति अध्यक्ष बाली घोसी, पार्षद नरेन्द्र यादव, विनय सांगते, रूपेश वर्मा, धर्मेन्द्र पाचुनकर, पार्षद प्रतिनिधि रामेश्वर दायमा, मिलिंद सोलंकी, दिलीप शर्मा, परवेज शेख, बसंत चौरसिया, एल्डरमेन गुणपालसिंह पंवार, विनिता व्यास, भरत चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, फूलसिंह चावड़ा, आनंद कोठारी, रवि जैन, मनीष डांगी, संतोष पंचोली, विशाल शर्मा, विमल शर्मा, मदनसिंह धाकड़, मनोहर जाधव, लता राय, जुगनु गोस्वामी, शोभा नायक, गणेश पटेल, मनीष डांगी, धर्मेन्द्रसिंह बैस, करिश्मा शेख , निगम अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, उपायुक्त निरजाराजे भट्ट, कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, सहायक यंत्री मो. हनीफ शेख, जगदीश वर्मा, उपयंत्री शाहिद अली, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक राजकुमारी शर्मा, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आर.एस.केलकर, सुधीर जोशी, स्वास्थ्य निरीक्षक शफीक खान, भूषण पंवार, हरेन्द्रसिंह ठाकुर आदि सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।
Translate »