अभय पाण्डेय को पी.एच.डी. अवार्ड ,* *ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने हेतु किया सम्मानित

414 Views

*अभय पाण्डेय को पी.एच.डी. अवार्ड ,* *ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने हेतु किया सम्मानित*

*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -* ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिये यूनाईटेड स्टेट अमेरिका की बालब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा सरदार पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस्, सेंधवा के चेयरमेन श्री अभय पाण्डेय को बालब्रिज यूनिवर्सिटी यूनाईटेड स्टेट अमेरिका एवं कॉमनवेल्थ सोसायटी फॉर इनोवेशन रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में इंडिया हेबीटेट सेन्टर न्यू दिल्ली में डॉ. मोहम्मद आमिरी (राजदूत डोमेनिका रिपब्लिक) एवं उच्च आयोग अधिकारी डॉ. जे. आर. चौधरी, प्रो. जी. सी. डेका, प्रो.संदिप मरवाहा, डॉ. आर. एस. अग्रवाल की उपस्थिति में पी.एच.डी. की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। श्री अभय पाण्डेय का नाम इंडियन रिसर्च सेन्टर दिल्ली द्वारा चयनित कर विश्वविद्यालय को पी.एच.डी. मानद उपाधि हेतु भेजा गया था।
उल्लेखनीय है, कि श्री अभय पाण्डेय ने सरदार पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस्, सेंधवा के माध्यम से उच्च शिक्षा के अन्तर्गत तकनीकी शिक्षा , नर्सिंग प्रषिक्षण शिक्षा , शिक्षक प्रशिक्षण शिक्षा , फार्मेसीशिक्षा , फिजिकल एज्यूकेशन शिक्षा एवं प्रबंधन शिक्षा को आसपास के क्षेत्र के गरीबों एवं पिछड़ो के लिये विभिन्न प्रकार की रोजगारोन्मुखी शिक्षा सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराई है। इनके द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति हेतु भरसक प्रयास जारी है।
श्री अभय पाण्डेय को पी.एच.डी. की मानद उपाधि से सम्मानित होने पर सरदार पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस्, सेंधवा के समस्त संचालकगण डॉ. ओमप्रकाश वाजपेयी, श्री गिरधारीलाल गोयल, श्री मोहन जोशी, श्रीश दुबे (मोनू), श्री आनंद मिश्र, श्री राहुल पाटीदार, आदि एवं समस्त महाविद्यालयीन प्राचार्य, प्रोफेसर एवं समस्त स्टॉफ बधाई दी।

Translate »