नवनिर्वाचित विधायक मनोज चौधरी का स्वागत

480 Views
मनोज चौधरी का भव्य स्वागत 
देवास।  हाटपिपलिया के युवा विधायक मनोज चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया । प्रिंस कटेसरिया ने बताया कि विजय कटेसरिया के नेतृत्व में विधायक श्री चौधरी का स्वागत साफा बांधकर एवं मुंह मीठा करवाकर किया गया। इस अवसर पर अमर अवस्थी, राजेश मालवीय, परमानंद परमार, राजेश गोंदिया, राजू बड़े, नागेश चौहान, मंगल सिंह दरबार, राजेश दरबार, धर्मेंद्र परमार, निलेश चौहान, संतोष परमार, धर्मेंद्र मालवीय, संजय रैकवार आदि ने जोरदार स्वागत किया। 
Translate »