प्रतिभागी रचनाकारों का सम्मान 18 को टेलीकोट खरसिया में*
*तमनार(पड़िगाँव) के कवि प्रमोद सोनवानी पुष्प की भी रचना रही श्रेष्ठ*
*************************
रायगढ़:- संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की 262 वीं जयंती के अवसर पर ‘राज्य स्तरीय काव्य लेखन प्रतियोगिता 2018’ का आयोजन किया गया था। वाटसप के माध्यम से मंगाए गए रचनाओं में प्रदेश के विभिन्न जिलों (रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर चांपा) से रचनाएँ भेजी गई यहां तक कि इटावा यूपी से राघव दूबे और भोपाल मप्र से श्री अश्विनी जी की रचनाएँ भी प्राप्त हुई। इस प्रकार बाबा जी के मानवता को दिए वैश्विक संदेश ‘मनखे-मनखे एक बरोबर’ को प्रसारित करने, चिंतन करने में साहित्यकारों ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।
विभिन्न रचनाकारों से दिनांक 12 दिसम्बर तक रचनाएँ आमंत्रित की गई थी। निर्णायक मंडल को दो दिन बाद, दिनांक 14 दिसम्बर तक अपना निर्णय देना था। निर्णायक मंडल से प्राप्त निर्णयानुसार 60 अंकों में सर्वाधिक 47.5 अंकों के साथ श्रीमती प्रियंका गुप्ता प्रिया प्रथम स्थान पर रहीं। खरसिया जिला रायगढ़ निवासी श्रीमती गुप्ता शिक्षा के साथ साथ साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं तथा अभी कुछ दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश में ‘समाज भूषण सम्मान’ से भी सम्मानित हो चुकी हैं।
प्रतियोगिता में शानदार दूसरे स्थान पर रहे बिलाईगढ़ के ख्यातिप्राप्त युवा कवि, वर्तमान विभिन्न काव्य मंचों को सुशोभित कर रहे श्री शशिभूषण स्नेही जी, प्रतियोगिता में 47 अंक प्राप्त कर विशेष स्थान बनाया। तृतीय स्थान पर रहे बिलासपुर के युवा रचनाकार, छंदमय रचनाओं में जिनकी शानी नहीं, इंजीनियर गजानंद पात्रे जी, 45 अंकों के साथ।
युवा रचनाकार श्री पुनेश्वर प्रसाद महिलांगे अधीर (जांजगीर चांपा) 44.5 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर व श्री निमाई प्रधान क्षितिज (रायगढ़) 44 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
अन्य प्रतियोगियों में श्री मोहन लाल वर्मा, श्री सुखदेव अहिलेश्वर, श्री डॉ प्रमोद सोनवानी पुष्प – तमनार , श्री मोहन बंजारे, डां राजेश कुमार मानस, श्री किरीत साहू, श्री यशवंत सूर्यवंशी, श्री डीपी लहरे, कु. जयंती खूंटे, श्री रामभरोस टोंडे श्री भुनेश्वर चौहान, डां श्रीमती शकुंतला टोंडे, कु. सुनिता कुर्रे, श्रीमती बबली नरेंद्र कुर्रे, श्रीमती आशा भारद्वाज, श्री देव लहरे, श्री शुभ्रमन्यम बंजारे, श्री सालिकराम घृतलहरे आदि रचनाकारों की रचनाएँ भी श्रेष्ठ रहीं।
निर्णायक मंडल में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शैल चंद्रा (नगरी, धमतरी), डॉ रमेश टंडन (प्राध्यापक खरसिया), श्रीमती अमिता दूबे (रायपुर), श्री मनमोहन सिंह ठाकुर (अध्यक्ष नवसृजन साहित्य एवं कला मंच खरसिया), श्री आनंद त्रिवेदी (युवा कवि, खरसिया), श्री प्रदीप कुमार ‘गुमसुम’ (कार्य. अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम रायगढ़) रहे। निर्णायक मंडल ने सभी के प्रयासों को बेहतरीन बताया और सभी के लिए बहुत बहुत बधाई प्रेषित किया गया।
गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजन समिति खरसिया के अध्यक्ष और इस प्रतियोगिता के सूत्रधार श्री राकेश नारायण बंजारे ने सभी प्रतिभागियों को उनके सराहनीय प्रयास के लिए हार्दिक बधाई सह शुभकामनाएं दी है।
सभी प्रतिभागियों को 18 दिसम्बर गुरु घासीदास जयंती समारोह तेलीकोट खरसिया में सम्मानित किया जाएगा।